ॲजनेश्वर हनुमान दादा दरबार में भजन सम्राट ओम मूण्डेल ने की विशेष पूजा-अर्चना, देश में अमन-चैन की कामना
सिवाना, 5 सितम्बर।
स्थानीय सुप्रसिद्ध चमत्कारी ॲजनेश्वर हनुमान दादा के दरबार में भजन सम्राट गोभक्त डॉ. ओम मूण्डेल ने दर्शन कर देश में अमन-चैन और खुशहाली की कामना की। मंदिर पुजारी एवं हनुमान उपासक गुरु स्वामी अजय राज के सानिध्य में विशेष पूजा-अर्चना की गई।
इस अवसर पर डॉ. ओम मूण्डेल ने करबद्ध अरदास करते हुए कहा कि हे हनुमान दादा, इस घोर कलयुग में आप ही सर्वोपरि हैं। पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, देवभूमि उत्तराखंड और मणिपुर सहित देशभर में जो जन-धन, पशुधन और जीव-जंतु की हानि हो रही है, उसमें आप ही सहायक बनें। उन्होंने ईन्द्र देव को मनाने की प्रार्थना करते हुए कहा कि अब देशवासियों और अबोले जीवों पर दया की जाए और आप अपनी वक्र दृष्टि को शांत करें।
भावुक होकर अरदास करते समय डॉ. ओम मूण्डेल का गला रुंध गया और उनकी पीड़ा साफ झलक रही थी। उन्होंने भेंटवार्ता में कहा कि जब तक तन में प्राण हैं, तब तक गोमाता को राष्ट्रमाता घोषित कराने के लिए सतत प्रयासरत रहूंगा। उन्होंने कहा कि मेरा जीवन गोमाता की सेवा को समर्पित है और यह सब देशवासियों के अटूट प्रेम व सनातन धर्मप्रेमी जनों के आशीर्वाद से ही संभव होगा।
इस अवसर पर एडवोकेट जय प्रकाश रामदेव, आमसिंह राजपुरोहित, राम वैल सिंह, रंजीत महाराज और विष्णु भाई दैय्या सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।