शाइन टुडे @ सिवाना न्यूज:: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज श्री श्री 1008 श्री गादीपति नृत्य गोपालराम जी महाराज के सानिध्य में पर्यावरण प्रेमी आयुष कंपाउंडर नरपत खान द्वारा पर्यावरण संरक्षण, पर्यावरण जागरूकता और पेड़-पौधों के वितरण संबंधी एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर छायादार और औषधीय पौधों का वितरण किया गया, जिसने उपस्थित सभी लोगों को पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एहसास कराया.।
कार्यक्रम में आदरणीय जीवराज जी जांगिड़ साहब (पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी), विधायक साहब के प्रतिनिधि भगवतसिंह भायल, चेयरमैन रामनिवास आचार्य, पंचायत समिति सदस्य पृथ्वीसिंह रामदेरिया, सोहनसिंह भायल, सरदारखान, संपादक जाकिर हुसैन बेलिम, डॉ. थानेश कुमार, शायरमलमल, टिकमा राम , AEN रविन्द्र कुमार, हनुमान दवे, नर्सिंगपाल सिंह, इंसाफखान पठान, सांगसिंह, वीरमांराम, सुभानखान सहित समस्त ग्रामीणवासी उपस्थित रहे. सभी ने पर्यावरण संरक्षण के इस नेक कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
छह वर्षों से अनवरत सेवा: 26,000 से अधिक पौधे, एक हरित संकल्प
आयुष कंपाउंडर नरपत खान पिछले छह वर्षों से लगातार पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे हैं. उनकी लगन और समर्पण का ही परिणाम है कि वे अब तक 26,000 से अधिक पेड़-पौधे लगाने के साथ-साथ वितरित भी कर चुके हैं. यह आंकड़ा उनकी प्रतिबद्धता और पर्यावरण के प्रति उनके गहरे प्रेम को दर्शाता है.
आज के कार्यक्रम में नृत्य गोपालराम जी महाराज के साथ पौधारोपण कर लगभग 300 से अधिक विभिन्न प्रजातियों के नीम, करंज, गुलमोहर, तुलसी, गिलोय, बिल्व, अर्जुन, रोहिड़ा आदि पेड़-पौधे वितरित किए गए. इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों को इन पौधों की देखभाल करने का संकल्प और शपथ भी दिलाई गई.
समस्त जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणवासियों ने आयुष कंपाउंडर नरपत खान के इस अनुकरणीय कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की और उनकी हौसला अफजाई की. नरपत खान का यह प्रयास निश्चित रूप से अन्य लोगों को भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित करेंगे।