मेली/सिवाना। ग्रीष्मकालीन समाज सेवा शिविर में छात्र-छात्राओं ने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं को जाना,
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेली में हुआ शिविर का आयोजन
सिवाना/मेली। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेली में 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन समाज सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को सामाजिक सरोकारों से जोड़ना और व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना रहा।
शिविर प्रभारी पिंकी नामा (व्याख्याता) ने शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि यह शिविर विद्यार्थियों के समग्र विकास की दिशा में एक सार्थक पहल है। शिविर में सहयोगी के रूप में विद्यालय के स्टॉफ वरिष्ठ लिपिक खंगाराम, पंचायत सहायक महेंद्र कुमार एवं विक्रमसिंह का विशेष योगदान रहा।
बुधवार को आयोजित शिविर के पांचवें दिन में विशेष अतिथि के रूप में "शाइन टुडे" के संपादक कमरुद्दीन ने शिरकत की। उन्होंने विद्यार्थियों को पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। समाचार लेखन, साक्षात्कार, रिपोर्टिंग और मीडिया की भूमिका जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पत्रकारिता समाज का दर्पण होती है, जिसमें सच्चाई और निष्पक्षता महत्वपूर्ण स्तंभ हैं।
शिविर के इस सत्र ने विद्यार्थियों में पत्रकारिता के प्रति रुचि जागृत की और उन्हें सामाजिक मुद्दों को समझने की एक नई दृष्टि दी।