सिवाना/बालोतरा :
सिवाना कस्बे के राजकीय उप जिला अस्पताल पर आज सोमवार को 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस मनाया गया, इस मौके पर SDH के PMO डॉ. देवराज कड़वासरा ने अस्पताल स्टाफ के साथ आधुनिक नर्सेज की जन्मदात्री फ्लोरेंस नाइटेंगल के जन्मदिवस को नर्सेज दिवस के रूप में मनाया। फ्लोरेंस नाइटेंगल की तस्वीर पर फूल पुष्पमाला अर्पित कर दीप प्रज्वलित करते हुए नर्सिंग दिवस मनाया, साथी SDH स्टाफ को इस दिवस पर शुभकामनाएं दी।