रिपोर्ट: भेराराम प्रजापत
राखी:-बालोतरा जिले के सिवाना उपखंड के राखी कस्बे में विक्रम संवत् 2081 माघ शुक्ल द्वितीया, दिनांक 31 जनवरी शुक्रवार से, माघ शुक्ल नवमी दिनांक 6फरवरी गुरुवार तक सिंघवी परिवार की ओर से राखी कस्बे के बीचों-बीच विराजमान मां कमलेश्वरी आशापुरा माताजी मंदिर राखी मे 25 वां वार्षिक रजत जयंती समारोह का भव्य आयोजन होगा। कस्बे के भामाशाह, मंदिर कमेटी के पदाधिकारी श्रीमान जसराज सिंघवी ने बताया कि दिनांक 31 जनवरी 2025 शुक्रवार को सुबह 9:00 बजे से मनकेश्वर महादेव मंदिर से ढोल नगाड़ों के साथ भव्य कलश -यात्रा द्वारा माताजी के कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ होगा। वैदिक धर्मानुरागी पूज्य श्री किशोर जी शास्त्री जी द्वारा प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से 5:00 तक माताजी के पांडांल में देवी भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन होगा। प्रतिदिन संध्या आरती वह भक्ति संध्या का आयोजन होगा। माताजी के मंदिर के पुजारी श्रीमान वीरदास वैष्णव ने बताया कि माताजी के भव्य कार्यक्रम में माघ शुक्ल अष्टमी, दिनांक 5 फरवरी बुधवार को यजमानों द्वारा यज्ञ का आयोजन होगा। और 5 फरवरी बुधवार को रात्रि में आकाशवाणी सुप्रसिद्ध कलाकार जयरामदास वैष्णव और हर्ष माली बालोतरा एंड पार्टी द्वारा भव्य जागरण का आयोजन होगा।और दिनांक 6 फरवरी गुरुवार को माघ शुक्ल नवमी के दिन माताजी के मंदिर से पूरे गांव में मां कमलेश्वरी आशापुरा माताजी का गाजे- बाजे व ढोल नगाड़ों के साथ महिलाओं द्वारा मंगल गीत गाते हुए भव्य वरघोडा़ निकाला जायेगा। राखी व आसपास के गांवों के सभी भक्तों से निवेदन है कि आप इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर भक्तिमय कार्यक्रम का आनंद उठावे । और माताजी के दर्शनों का लाभ लेवे।