विधायक चौधरी ने नव निर्मित लाखाणियों की ढाणी व दुर्गापुरा ग्राम पंचायत भवनों का लोकार्पण एवं अन्य विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया।
बालोतरा/ पाटोदी। कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य व बायतु विधायक हरीश चौधरी रविवार को पाटोदी क्षेत्र के लाखाणियों की ढाणी व दुर्गापुरा में आयोजित नव निर्मित पंचायत भवनों का लोकार्पण एवं अन्य विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इससे पहले नवातला से लाखाणियों की ढाणी तक, युवाओं के साथ विधायक हरीश चौधरी ने बाइक रैली निकाली। कार्यक्रमों को सम्बोधित करते हुए विधायक चौधरी ने कहा कि पाटोदी पंचायत समिति में इस कार्यकाल में 55 नए राजस्व गांव बनाएं गए वहीं 10 ग्राम पंचायतों का गठन किया। उन्होंने कहा कि पंचायतों के पुनगर्ठन में शिथिलता देकर रेगिस्तानी इलाके में कई पंचायतों का गठन हुआ जिसमे लाखाणियों की ढाणी भी शामिल है। आजादी से पिछले पांच साल पूर्व 16 उच्च माध्यमिक विद्यालय थे और इस कार्यकाल में 28 विधालय क्रमोन्नत करवाए गए। इसी तरह पाटोदी में 120 नए ट्यूबवेल खुदवाएं गए।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक हरीश चौधरी ने नव सृजित ग्राम पंचायत लाखाणियों की ढाणी का निर्माण, दो राजस्व ग्राम बेरड़ो की ढाणी और बेनिवाल की ढाणी, नवातला से लाखानियो की ढाणी तक डामर सड़क 5 कि.मी का निर्माण, नहरो जांदुओ की ढाणी तक डामर सड़क 5 कि.मी का निर्माण, भगतलाई तक डामर सड़क 5 किमी., बेरड़ो की ढाणी तक डामर सड़क 4 किमी., बेनिवालो की ढाणी तक डामर सड़क 5 किमी का निर्माण, ग्राम पंचायत मुख्यालय लाखोनियो की ढाणी, भगतलाई, नहरो जान्दुओ की ढाणी, बेरड़ो की ढाणी, बेनिवालो की ढाणी, जाखड़ो की ढाणी में ट्यूबवेल की स्वीकृति इसी तरह जांदुओ की ढाणी भगतलाई, डूंगराराम नेहरा की ढाणी, जाखडो की ढाणी, बालाराम नेहरा की ढाणी में हैंडपम्प की स्वीकृति व लाखानियो की ढाणी स्कूल को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत व उप स्वास्थ्य केन्द्र लाखानियो की ढाणी, विधायक कोटे से 10 लाख की ग्राम पंचायत मुख्यालय तक सी.सी. सड़क व पशु उप स्वास्थ्य केन्द्र की स्वीकृति दिलाई।
इसके बाद दुर्गापुरा में आयोजित पंचायत भवन के लोकार्पण समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक चौधरी ने कहा कि दुर्गापुरा ग्राम पंचायत में चार सीनियर विद्यालय खुलवाए गए। इसी तरह तीन डामरीकरण सड़कों का निर्माण करवाया गया। उन्होंने कहा कि पिछले 12 साल पहले सिमरखिया अस्पताल स्वीकृत हुआ था लेकिन भवन निर्माण की स्वीकृति नहीं होने पर भवन निर्माण नहीं हुआ ओर इस कार्यकाल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए भवन निर्माण की स्वीकृति दिलाई जिसका कार्य प्रगति पर है। इससे पहले माडपुरा से दुर्गापुरा तक विशाल बाईक रैली से विधायक चौधरी सैकड़ों युवाओं के साथ कार्यक्रम में पहुंचे।
