सिवाना। उपखंड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में मुख्य समारोह 15 अगस्त मंगलवार को नगर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया।
इस अवसर पर सिवाना निवासी छात्र पीयूष जैन पुत्र उत्तमचंद जैन (नाहटा) के सीनियर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में सिवाना ब्लॉक स्तर पर कक्षा 12वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर समारोह के अध्यक्ष, मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियो द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। रीको निदेशक (राज्यमंत्री )सुनील परिहार, उपखंड अधिकारी (SDM) दिनेश विश्नोई, प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित, उप प्रधान प्रतिनिधि सुमेरसिंह, पूर्व प्रधान गरिमा राजपुरोहित, नगर पालिका चेयरमैन ने छात्र पीयूष जैन को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर सिवाना ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
छात्र पीयूष जैन ने सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में कक्षा 10वीं में भी 100 % अंक प्राप्त कर सिवाना उपखंड स्तर में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
ज्ञात रहे कि छात्र पियूष जैन की बड़ी बहिन छात्रा खुशी जैन (नाहटा) ने भी सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा के कक्षा दसवीं में सिवाना तहसील स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था। और खुशी जैन ने सीनियर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में कक्षा 12वीं में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इस उपलक्ष में राजस्थान सरकार द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप छात्रा खुशी जैन को प्रशस्ति पत्र सहित प्रियदर्शिनी पुरस्कार के तहत ₹1,00,000 ( एक लाख ) का चेक व एक स्कूटी, गार्गी पुरस्कार के रूप में ₹5000 का चेक व एक लैपटॉप एवं जिला कलेक्टर बाड़मेर द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप छात्रा खुशी जैन को ₹11000 का चेक प्रदान कर जिला स्तर पर सम्मानित किया गया था।