सिवाना: राज्य सरकार ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु महिलाओं को निःशुल्क स्मार्टफोन देने की शुरुआत की है। सिवाना प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित ने ऑडिटोरियम में आयोजित इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना शिविर में भाग लेकर लाभार्थियों को स्मार्टफोन वितरण किये। साथ ही लाभार्थियों से वार्ता कर इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी दी। प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित ने कहा की इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना से महिलाओं के लिए सम्मान व जागरूकता हेतु महत्वपूर्ण कदम बताया। महिलाओं और बेटियों को स्मार्टफोन मिलने से उनको सरकारी योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी ऑनलाइन मिल पाएगी और पढ़ने वाली छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ने में और विभिन्न आवश्यक ऑनलाइन कार्य मे सुविधा मिलेंगी। इससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा तथा यह स्मार्टफोन माताओं और बहन-बेटियों को मुफ्त में मिलना शुरू हुआ है और साथ में 3 साल तक का नि:शुल्क इन्टरनेट डांटा मिलेगा।
पात्रताधारी निराश होकर लौटे
स्मार्टफोन प्राप्त करने की पात्रता रखने वाले
लाभार्थियों को निराश होकर लौटना पड़ा, भारी भीड़ के साथ पात्रता रखने वाली
महिलाएं जिन्होंने नरेगा में 100 दिन पूरे किए एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार में
50 दिन पूरे किये उन सभी को कई घंटे लाइनों में खड़े रहकर इंतजार के बाद खाली हाथ
लौटना पड़ा। इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना में आज शनिवार को सिर्फ 4 जने ही
लाभान्वित हुए।
सुविधाओं के अभाव में अटके फॉर्म
स्मार्टफोन प्राप्त करने की पात्रता रखने वाले लाभार्थियों के फॉर्म ऑनलाइन करने के दौरान विद्युत कटौती एवं नेटवर्क इंटरनेट समस्या के चलते फॉर्म अपलोड नहीं हो पाने से लाभार्थियों को निराश होकर लौटना पड़ा।