सिवाना(बाड़मेर): विद्या भारती विद्यालय आदर्श विद्या मन्दिर माध्यमिक सिवाना में सोमवार को गणवेश प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय प्रबन्ध समिति कोष प्रमुख खंगाराराम बोस व प्रधानाचार्य अजयसिंह परमार की देख- रेख में हुआ।
विद्यालय के गणवेश प्रभारी किशनलाल जीनगर ने बताया कि भैया- बहिनो मे गणवेश के प्रति स्वाभिमान का भाव , सजगता , स्वच्छता के प्रति जागरूकता व अनुशासन का निर्माण करने के लिए कक्षा अरुण से दशमी तक भैया- बहिनों में पहले कक्षासः गणवेश प्रतियोगिता का आयोजन हुआ ।
बाद में कक्षा में प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे भैया- बहिनो में गणवेश प्रतियोगिता का आयोजन हुआ , जिसमे विद्यालय में प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान पर भैया - बहिन का चयन किया गया । गणवेश प्रतियोगिता में कक्षाचार्य द्वारा वेश , पदवेश , कमरपट्टी (बेल्ट) , रुमाल , व शारीरिक स्वच्छता का निरीक्षण किया गया ।