सिणधरी(बाड़मेर):बाड़मेर जिले में अवैध शराब व मादक पदार्थों की धरपकड़ व अपराधियों की गिरफ्तार को लेकर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना सिणधरी को मुखबीर सूचना पर मेगा हाईवे पर नाकाबन्दी कर ट्रक में भरे अवैध शराब के 924 कार्टन बरामद कर ट्रक चालक राजूराम जाट निवासी जाटों की बस्ती, लखवारा पुलिस थाना चौहटन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।
पुलिस अधीक्षक बाडमेर दिगंत आनंद IPS ने बताया कि 23 जुलाई की रात्रि में उ.नि.
थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर सिणधरी चार
रास्ता मेगा हाईवे पर नाकाबन्दी की गई। दौराने नाकाबन्दी ट्रक नम्बर आरजे 46 जीए 4843
को दस्तयाब कर वाहन की तलाशी लेने पर ट्रक में फाईबर के
बोरानुमा पैकेट्स के नीचे छुपाकर रखे अवैध व बिना लाईसेंस की पंजाब निर्मित शराब
से भरे विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब व बीयर से भरे 924 कार्टन जिसमें रॉयल चैलेज विस्की के 90, ऑल सिजन विस्की के 90, मेकडॉल विस्की के 561 व बीयर के 183 कार्टन बरामद करने में सफलता हासिल की
गई। वाहन चालक राजूराम पुत्र अमेदाराम जाति जाट (बेनिवाल ) उम्र 25 वर्ष निवासी जाटों की बस्ती, लखवारा पुलिस थाना चौहटन को गिरफ्तार
किया जाकर पुलिस थाना सिणधरी में आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर मुलजिम से
अवैध शराब की खरीद-फरोख्त बाबत पूछताछ की जा रही है। जब्तसुदा शराब की अनुमानित
किमत करीब 70 लाख
रूपये आंकी गई है।