पोकरण /जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद शनिवार को पोकरण विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने भनियाणा में किसान नेता स्वर्गीय खरताराम जाखड़ की पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह, रक्तदान शिविर खेलकूद प्रतियोगिता एवं पंचायत समिति भवन शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चौधरी खरताराम ने भनियाणा में किसान छात्रावास शुरू की। शिक्षा को लेकर उस वक़्त काम किया जब लोग समझते ही नहीं थे। उन्होंने हमेशा शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया। मंत्री ने कहा कि जब वे पहली बार विधायक बने थे तब भनियाणा में उप तहसील कार्यालय था। आज तहसील, उपखण्ड, पंचायत समिति, बीसीएमओ, न्यायलय सहित अन्य प्रकार के प्रशासनिक कार्यालय, कॉलेज, छात्रावास, अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय शुरू करवाए हैं। क्षेत्र में सड़को का विस्तार, हर घर जल कनेक्शन, विद्युतिकरण सहित तमाम प्रकार के विकास कार्य करवाकर आमजन को राहत देने का प्रयास किया है। मंत्री ने रक्तवीरों एवं खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवाओं से मुलाक़ात कर हौसला अफजाई की।
-पंचायत समिति के भवन का शिलान्यास किया : मंत्री शाले मोहम्मद ने पंचायत समिति भनियाणा के भवन का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पंचायत समिति के गठन से क्षेत्र के लोगों को पंचायतीराज, ग्रामीण विकास सहित अन्य विभागों से जुड़ी सुविधाएं मिल रही हैं। भवन निर्माण के बाद एक ही छत के नीचे सारे कार्य संचालित होंगे जिससे जनता को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास कर जनता को राहत देना उनकी प्राथमिकता है।