जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
जालोर/मोदरान। स्थानीय श्री आशापुरी माताजी मंदिर के पास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोदरान स्टेशन परिचर में क्षैत्र के सभी सरकारी विभाग के कर्मचारीयों एवं अधिकारीयों व ग्रामीणों की उपस्थित मे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग की विभिन्न गतिविधियों का जिसमें प्राणायाम, आसन,षट्कर्म, यौगिक सुक्ष्म व्यायाम, स्थुल व्यायाम, बैठकर व्यायाम, पेट के बल ,पीठ के बल ईत्यादी विभिन्न आसनों का अभ्यास करते हुए योग के लाभ व सावधानियो पर वी आर मारु वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक के द्वारा विस्तार से जानकारी करवाते हुए अभ्यास करवाया गया। इस अवसर पीईईओ किशना राम विश्नोई व शारीरिक शिक्षक वचनाराम ने संकल्प एंव शांतिपाठ के साथ योग को जीवन मे उतारने का संदेश दिया। इस अवसर पर पहाड सिंह व्याख्याता, अमराराम आर्य ,पारसाराम प्रजापत ,सुरेशकुमार, महेंद्र सिंह, हिम्मताराम,भगवत कुमार ,रमेशकुमार , श्रीमती कविता लालस,ममता आसिया, अध्यापक, वरिष्ठ अध्यापक, व पंचायत सहायक व ग्रामीणों ने भाग लिया ।