सिवाना(बाड़मेर):
आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ चार युवकों ने जबरदस्ती व मारपीट की, फिर बनाया वीडियों, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
सिवाना उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती महिलावास निवासी एक दलित जाति के व्यक्ति ने सिवाना पुलिस थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि मेरी बड़ी बेटी जो कक्षा 8 में पढ़ाई करती है, वही महिलावास गांव का लड़का विक्रम जो मेरी बेटी का पीछा कर तंग परेशान करता था, जिसको लेकर मेरी बेटी ने मुझे वह मेरी पत्नी को बात बताई तो मेरी पत्नी व मेरी बड़ी बेटी ने शिकायत करने गये तो विक्रम की माता ने बेटी और पत्नी के साथ गाली गलौज कर अपमानित कर गरम दलिया मेरी बेटी पर डाल दिया, बाद में बेटी व पत्नी घर आ गई, वही मेरी बड़ी बेटी ननिहाल चली गई ।
25 मार्च को को दिन के करीब 12 बजे छोटी बेटी शैंपू लेने के लिये दुकान पर गई तो वहां पर विक्रम ने मेरी बेटी को कहा कि तुम्हारी मां चामुंडा माता मंदिर गई है, मोकलसर पहाड़ पर बैठी है, वही मेरी बेटी उनके कहने से चामुंडा मंदिर गई तो विक्रम भी उसका पीछा करता हुआ उसके पीछे गया । विक्रम ने मेरी बेटी को बहला फुसला कर लेकर गया तो वहां पर मेरी पत्नी नहीं मिली। मेरी बच्ची विक्रम को पीछे चामुंडा माता मंदिर मोकलसर पर विक्रम माली, नवीन प्रजापत , पपिया प्रजापत ने मेरी बेटी व विक्रम माली का झाड़ियों में खड़े का वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल किया। चारों आरोपियों ने झाड़ियों में वीडियो बनाया वायरल कर दिया, ओर मेरी बेटी के साथ जबरदस्ती, मारपीट कर गाली गलौज कर जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया।
विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज:
सिवाना पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर धारा 363 , 341 , 323 , 354 ( D ) IPC व 7 , 8 , 11 , 12 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 व 3 ( 1 ) , ( R ) ( S ) . ( W ) , ( i ) 3 ( 2 ) , ( Va ) SC / ST PA ACT व 67 आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू घटित होना पाया जाता है ।