सिवाना(बाड़मेर): राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ(रेसला) ब्लॉक सिवाना ने आज गुरुवार को रेसाला ने वेतन कटौती को निरस्त करने के संबंध में मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम उपखंड अधिकारी सिवाना को सौंपा गया। ब्लॉक अध्यक्ष अनिल कुमार सोनी ने बताया कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने वर्ष 2013 में भटनागर समिति की अनुशंसा के अनुसार व्याख्याताओं का प्रारंभिक मूल वेतन18750/किया गया l लेकिन 2017 में भाजपा ने व्याख्याताओं का मूल वेतन घटाकर 16890/ पर नियत कर दिया गया। ब्लॉक मंत्री दीपाराम चौधरी ने बताया कि हमारे संगठन का अनुरोध है कि व्याख्याताओं के अनुसूची 5 वेतन में की गई कटौती को निरस्त कर के प्रारंभिक वेतन 18750 के आधार पर सातवे वेतनमान में मूलवेतन 48400 करने की कृपा करे।इस समय सिवाना ब्लॉक के समस्त व्याख्यातगण उपस्थित रहे।
रेसाला ने वेतन कटौती को निरस्त करने के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया
March 03, 2022
Tags