रीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को दिया ज्ञापन।
सिवाना(बाड़मेर):सिवाना उपखंड कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की ओर से राज्यपाल के नाम राजस्थान में रीट परीक्षा हुई धांधली एवं महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार और प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था के आरोप लगाते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल ने कहा कि बोर्ड के स्ट्रांग रूम से पेपर आउट होना सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा करता है।
सिवाना मण्डल अध्यक्ष ममता विशनोई ने कहा कि तुरंत प्रभाव से रीट धांधली मामले में सीबीआई जांच कराई जाए और सभी जो इस पेपर लीक मामले से जुड़े हुए हैं उनको कठोर से कठोर सजा दिलाई जाए।
पादरू मण्डल अध्यक्ष तुलसी देवी ने कहां की रीट परीक्षा के चलते बहन बेटियों के मंगलसूत्र तक उतरवा दिए फिर भी सरकार नकलचीयो पर लगाम नहीं लगा पाई इसलिए सरकार द्वारा अपनी गलतियों को ना छुपा कर सीबीआई जांच करवाई जाए।
इस अवसर भाजपा युवा मोर्चा सिवाना मण्डल अध्यक्ष हुकमसिंह गुड़ानाल, महामंत्री दिनेश घांची, पंचायत समिति सदस्य सीता देवी , एडवोकेट अविनाश सोनी, मंजू देवी , दिव्या, विमला , रेशमी , प्रेरणा , धापू आदि शामिल हुए ।