शताब्दी नायक आचार्य श्री राजतिलकसूरी का अजीत में ढ़ोल नगाड़ो से पदार्पण
समदड़ी(बाड़मेर): निकटवर्ती अजीत कस्बें में मरुधरी मणि, अट्ठारह भाषाओँ के ज्ञाता, शताब्दी नायक आचार्य श्री राजतिलक सूरी म. सा. के सानिध्य में परम तपस्वनी प्रकाश देवी संघवी मदनलाल भंसाली ने पांच सौ आँयम्बिल की तपस्या के निमित्त आचार्य श्री का ढ़ोल नगाड़ो के साथ नगर में भव्य पदार्पण हुआ। नगर के भगवान श्री आदिनाथ देवालय में एक सौ आठ पार्श्वनाथ महापूजन ज्ञायक महावीर देसाई की सुरीली स्वर लहरिया धुन में संगीत का उपस्थित भक्तजनों ने लाभ उठाया।
इस दौरान मुनि मोक्षतिलक विजय म सा ने तप की अनुमोदना की तप से शरीर निरोगी होता है, तप से लब्धि प्राप्त होती है, तप से देवता भी झुकते है।
इस अवसर पर कांतिलाल पारख आदि रानी देशीपुरा जैन संघ द्वारा ग्राम वासियों को आगामी मंदिर प्रतिष्ठा में आमंत्रित किया।
इस दौरान श्री जैन संघ पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व सरपंच छगनलाल भूरट, ब्लॉक कांग्रेस पूर्व कोषाध्यक्ष शांतिलाल जीरावला, श्री जैन संघ महामंत्री मनोज भंसाली, युवा कांग्रेस 'आईटी सैल' पूर्व लोकसभा अध्यक्ष हुकम सिंह अजीत, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश श्रीमाली, गौतम भूरट, राजमल पालरेसा, जयंतीलाल भूरट, भंवर लाल पालरेसा, जवेरीलाल भंसाली, जुगराज, उत्तम कुमार, महावीर भूरट, महेंद्र जीरावला, कमलेश भंसाली, गौतम जैन, रणछोड़ रावल, बहादुर सिंह राजपुरोहित सहित प्रबुद्धजन उपस्थित थे ।