राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए तालुका विधिक सेवा समिति की बैठक आयोजित
सिवाना(बाड़मेर): सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय सिवाना में आज बुधवार को माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण , जयपुर के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोतरा अध्यक्ष के दिशा - निर्देशन में तालुका विधिक सेवा समिति सिवाना के अध्यक्ष गजेन्द्र कुमार ( न्यायिक मजिस्ट्रेट , सिवाना ) की अध्यक्षता में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 12 मार्च 2022 के सफल आयोजन हेतु अधिवक्तागण के साथ बैठक का आयोजन हुआ। अधिवक्ताओं के साथ हुई बैठक में अधिवक्तागण अध्यक्ष खीमाराम आकबल , लादाराम परमार , किशोरीलाल सोनी , गजेसिंह भाटी , इमरान खां एवं पैनल अधिवक्ता ललित जांगिड़ , खुशवेन्द्रसिंह के साथ में मीटिंग का आयोजन किया गया है । जिसमें सभी अधिवक्तागणों द्वारा पूर्ण रूप सहयोग देने का आश्वासन दिया गया हैं।