अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद के जन्मदिन पर प्रदेश भर में हुए विभिन्न कार्यक्रम
जयपुर/पोकरण। अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद के जन्मदिन पर मंगलवार को जयपुर, पोकरण, जैसलमेर, बाड़मेर सहित विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविर, अनाथ आश्रम, वृद्धआश्रम, अपना घर आश्रम जामडोली, बौद्धिक दिव्यांग पुनर्वास गृह एवं कच्ची बस्तियों में जरूरतमंदों को गर्म कपड़े, कंबल एवं फल फ्रूट वितरण किया गया। मंत्री के जन्मदिन पर जयपुर स्थित दरगाह हजरत मौलाना जियाउद्दीन रहमतुल्लाह अलैहि पर चादर पेश कर उनके अच्छे स्वास्थ्य, लंबी उम्र एवं बेहतर मुस्तक़बिल की दुआएं की गई।
अल्पंसख्यक मामलात मंत्री को प्रदेश भर से उनको चाहने वालो ने फोन कर जन्मदिन की मुबारकबाद दी। कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के विभिन्न अंचलों में रक्तदान सहित अन्य शिविर आयोजित कर मानव सेवा के कार्य किए। बाड़मेर में नन्दी गोशाला में गायों को गुड़ एवं हरा चारा की गाड़ी भेंट की गई।
राजकीय अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें जिला भर से पहुंचे लोगों ने रक्तदान किया। इस कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, जन प्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। इसी प्रकार केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद के जन्मदिन पर पोकरण स्थित उनके आवास पर कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर आयोजित किया गया एवं गोशाला में गायों को गुड़ खिलाया गया। जिला मुख्यालय पर बाल कल्याण समिति में निराश्रित बच्चों के साथ केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके बाद रैनबसेरों में कंबल वितरण एवं जिला अस्पताल में रक्तदान किया गया।