सांखला के कांग्रेस सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
शाइन टुडे@न्यूज नेटवर्क
सिणधरी(बाड़मेर):कांग्रेस सेवादल प्रदेश अध्यक्ष हेमसिंह शेखावत, उपाध्यक्ष मोहन हटेला, महासचिव और बाड़मेर जिला प्रभारी नरसिंगाराम मेघवाल बाड़मेर, जिला अध्यक्ष डालाराम प्रजापत द्वारा जिला कार्यकारिणी और ब्लॉक अध्यक्षों का मनोनय हुआ। वही सवाईसिंह सांखला को ब्लॉक अध्यक्ष सिणधरी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई।
सवाईसिंह सांखला 36 कोम के नेता के रूप में सांखला की पहचान रही है, हमेशा जिम्मेदार और अपने काम के प्रति वफादार रहे हैं। जिसे देखते हुए सेवादल ने उन्हें ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल के रूप में मनोनयन किया, जिससे सिणधरी ब्लॉक में कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर हैं।
सेवादल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांखला को साफा और माला पहनाते हुए मुंह मीठा करवा कर खुशी जाहिर की साथ ही जिला कोऑर्डिनेटर हरदानराम प्रजापत और सुरताराम मेघवाल जिला सचिव बनाने पर प्रदेश और जिला कार्यकारिणी का आभार व्यक्त किया।