सिवाना(बाड़मेर) सिवाना पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत एक वांछित अपराधी के साथ एक अन्य आरोपी को को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली। बाडमेर जिले में अपराधियों की धरपकड को लेकर बाड़मेर पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान व पिछले दिनों क्षेत्र के खण्डप गांव में बैक लूट की वारदात के सिलसिले में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर पुलिस द्वारा
चलायें जा रहें अभियान के तहत सिवाना
पुलिस ने एक फरार तस्कर को गुडानाल से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
सिवाना पुलिस थानाधिकारी प्रेमाराम ने बताया कि पुलिस को संदिग्ध लोगों की तलाशी के दौरान सूचना मिली कि गुडानाल गांव के आस पास के क्षेत्र में फरार तस्कर घूमते पाए गए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक वृत बालोतरा धनफूल मीणा के नेतृत्व में 7 अक्टूबर को चलायें गयें धरपकड अभियान के तहत वर्ष 2019 में NDPS ACT में वांछित आरोपी करणसिह पुत्र भगवानसिह जाति राजपुरोहित उम्र 28 साल निवासी मण्डली ( सोढो की ढाणी ) पुलिस थाना मण्डली को गिरफ्तार किया है, वही पुलिस ने आरोपी करणसिह के साथ एक अन्य साथी आरोपी दिनेश गोदारा पुत्र भबूतराम जाति विश्नोई उम्र 22 साल निवासी फींच पुलिस थाना लूणी को कार गाड़ी के साथ पकड़ा।
पुलिस ने बताया कि आरोपी करणसिह के खिलाफ पुलिस थाना झंवर , मण्डली , माण्डलगढ ( भीलवाडा ) में लूट , अपहरण व डोडा तस्करी के आपराधिक मामले दर्ज है । पुलिस द्वारा दोनो को गिरफ्तार आरोपियों से पुछताछ की जा रही। वही गिरफ्तार आरोपी माण्डलगढ ( भीलवाडा ) का वांछित तस्कर गिरफ्तार है जिसकी सूचना भीलवाडा पुलिस को दी गई हैं ।
