सिवाना(बाड़मेर) सावन के चौथे सोमवार को देव दर्शन कर बिशनगढ़ जिला जालौर से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी टैक्सी को ट्रेलर (ट्रक) ने टक्कर मार दी जिसमेंं आधा आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये, वहीं एक बालक की मौके पर मौत हो गयी।
सिवाना क्षेत्र के रमणिया गांव से काठड़ी की तरफ नेशनल हाईवे 325 पर ट्रेलर ट्रक और टैक्सी की हुई टक्कर से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, वही मौके पर एक बालक की मौत हो गई।
घटना को लेकर मोकलसर चौकी प्रभारी उमेश विश्नोई ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ले रही हैं।
वही घटना के तुरंत बाद घायलों को निजी वाहन व 108 की सहायता से मोकलसर पीएसी पर लाया गया जहाँ डॉ आकाश बोड़ा ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को बालोतरा रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार टैक्सी में सवार करीब 8 लोग बताए जा रहे हैं जिसमें से पांच महिलाएं शामिल है। हादसे में घायल तीन लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है वही 2 लोगों के पैरों में चोटआई है, तो वही टक्कर से एक बालक की मौके पर ही मौत हो गयी। सभी घायलों को 108 की सहायता से बालोतरा रेफर किया गया है।