बाड़मेर: संकट के इस दौर में आज बाड़मेर जिले के लिए खुशी का दिन बाड़मेर जिले के कोलू निवासी उद्यमी,भामाशाह पृथ्वीराजसिंह कोलू ने जिले के स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े भामाशाह के रूप में आगे आते हुए राजकीय हॉस्पिटल बाड़मेर में नवीन आईसीयू यूनिट स्थापित करने हेतु 1 एक करोड़ की राशि देने की घोषणा कर संकट के इस समय में आमजन की जिंदगी बचाने का बहुत बड़ा भागीरथी कार्य किया है। भामाशाह पृथ्वीराजसिंह का ह्रदय से आभार।
