सबसे बड़ा पुण्य कार्य है रक्तदान: शाले मोहम्मद
जैसलमेर: अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभाव निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने अपने जन्मदिन पर कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है। युवाओं को सदैव रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। 45वें जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान यह बात कही। रक्तदाताओं के मध्य पहुंचकर उनकी हौसला अफजाई भी की। उन्होंने कहा कि रक्तदान को लेकर समाज मे चल रही भ्रांतियों को भी दूर करने का बीड़ा युवाओं को उठाना चाहिए। इस अवसर सभापति हरिवल्लभ कल्ला, कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोविंद भार्गव, पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर, जैसलमेर कांग्रेस प्रभारी श्रवण पटेल, पूर्व सभापति अशोक तंवर, सेवादल संयोजक खटन खां, युवा नेता विकास व्यास, महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रेमलता चौहान, अर्जुन दैया, पार्षद लीलाधर दैया, मेघराजसिंह सहित संगठन पदाधिकारी मौजूद रहे।
तुलसी गौशाला में चारा व गुड़ किया वितरित:
केबीनेट मंत्री के जन्मदिवस पर तुलसी गौशाला में गुड़ व चारा वितरित किया गया। मूलसागर गांव स्थित तुलसी गौशाला में गोधन को गुड़ व चारा वितरित किए गए। इस दौरान उन्होंने तुलसी गोशाला के संचालको से आवश्यक जानकारी ली एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की और गौशाला के प्रबंधन में आ रही समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।
निशक्तन बच्चों को स्टेशनरी किट वितिरत की:
गांधी कॉलोनी स्थित सवेरा निशक्तजन विद्यालय में स्टेशनरी किट वितरित किए गए। मंत्री ने निःशक्त बच्चों के साथ केट काटकर उनका हौसला बढ़ाया। बच्चों को राशन सामग्री किट भी वितरित किए।
लोक कलाकारों के साथ केबीनेट मंत्री ने काटा केक:
मंत्री शाले मोहम्मद के जन्मदिवस पर गुणसार लोक कलाकार संस्थान द्वारा स्वागत किया गया। कलाकार भवन में लोक कलाकारों के साथ केक काटा। इस दौरान लोक कलाकारों ने लोक गीतों के माध्यम से उनका स्वागत किया।
जरूरतमन्दों को किए गए राशन कीट वितरित:
शहर के वार्ड नम्बर 30 में जरूरतमन्द परिवारों को राशन किट वितरित किए। यहां उन्होंने बच्चों के साथ केक काटा। इस दौरान मंत्री ने मोहल्ले वासियों से कहा कि प्रदेश सरकार शहरी क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। जल्द ही प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत विभिन्न समस्याओं का समाधान मोके पर ही कर दिया जाएगा।