मोकलसर की पांच बालिकाओं को मिला गार्गी पुरस्कार
मोककसर /रतिफ खान
मोकलसर - मेराम चंद हूंडिया रा. बा. उ. मा. वि मोकलसर की पांच बालिकाओं को बसंत पंचमी के अवसर पर ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम सिवाना में गार्गी से सम्मानित किया गया l विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुरेश कुमार सोलंकी ने बताया की विद्यालय की कक्षा 12 वीं कला वर्ग की छात्राएं कुसुम्बी कुमारी, प्रियंका गोस्वामी, प्रेमा प्रजापत और कक्षा 10 वीं की छात्राएं रितिका सिरवी और किरण कंवर के सत्र 2020 - 21 में उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने हेतु राजस्थान सरकार की बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजनांतर्गत गार्गी पुरस्कार से सम्मानित किया l सम्मानित होने वाली बालिकाओं को विद्यालय परिवार द्वारा बधाई दी गई l