वागड़ मैदान में आयोजित हुआ कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में कार्यक्रम
वैभव गहलोत ने कहा कि परमाणु नगरी के विकास के लिए कृत संकल्पित
पोकरण(जैसलमेर): अंतिम व्यक्ति को केंद्र में रखकर हमारी सरकार योजनाएं बनाती है। कांग्रेस पार्टी सबके विकास के लिए लिए प्रतिबद्ध है। पोकरण में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित सभा के दौरान अल्पसंख्यक मामलात,वक़्फ़ एवं जन अभाव निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने यह बात कही।अल्पसंख्यक मामलात,वक़्फ़ एवं जन अभाव निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि पोकरण की जनता ने कांग्रेस के साथ रहने का मन बना लिया है। इसके लिए कांग्रेस के नेता प्रयासरत हैं। शाले मोहम्मद ने कहा कि बोर्ड कांग्रेस का ही बनेगा। कांग्रेस के झंडे के नीचे सब लोग एकत्र हैं, क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस का साथ दें। उन्होंने केंद्र सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश के किसान अपनी जायज मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। अब तक करीब 60 किसानों की मौत हो गई। फिर भी केंद्र सरकार की नींद नहीं खुल रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार किसानों के लिए हर संभव प्रयासरत है। कृषि बिजली के बिलों पर अनुदान शुरू कर दिया है, कृषि के बिजली बिल पर किसी प्रकार की वृद्धि नहीं कि जाएगी।
जोधपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे एवं आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कार्यक्रम में आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश की आज़ादी से लेकर परमाणु तक कि शक्ति दी है।उन्होंने कांग्रेस का हाथ मजबूत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि देश में परमाणु नगरी के नाम से विख्यात पोकरण के विकास के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित हैं। नगर पालिका क्षेत्र में होने वाले चुनावों में कांग्रेस को मजबूत करें। कांग्रेस की विचारधारा रही है कि गरीब एवं किसानों का उत्थान किया जाए।
कार्यक्रम में जोधपुर विधायक मनीषा पंवार ने आमजन से कांग्रेस के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की। जिले के प्रभारी एवं पीसीसी सचिव श्रवण पटेल ने कहा कि कांग्रेस गरीब, किसान की पार्टी रही है। हर योजना बनाने से पहले केंद्र में गरीब एवं अंतिम व्यक्ति को रखा जाता है। यह सोच केवल कांग्रेस की है। कार्यक्रम को पर्यवेक्षक लीलाधर दैया, पूर्व जिला प्रमुख अब्दुल्ला फकीर, नगर परिषद जैसलेमर सभापति हरिवल्लभ कला सहित अन्य ने संबोधित किया।