राजस्थान प्रवासी महासंघ दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गंगासिंह राठौड़ काठाडी का हुआ सम्मान
दिल्ली: राजस्थान प्रवासी महासंघ दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गंगा सिंह राठौड़ काठाडी को आज धर्म जागरण मोती बाग जिला कि ओर आयोजित कार्यक्रम (शास्त्री नगर) में व अखिल भारतीय राजपूत विकास समिति पंजीकृत की ओर से महाराणा प्रताप भवन चेतक चौक केशव पुरम (लॉरेंस रोड) दिल्ली दोनो संस्थाओ की ओर से आयोजित कार्यक्रमों में समाज हित कार्य करने के लिए राठोड को सम्मानित किया गया आज के कार्यक्रम में दोनो संस्थाओं के प्रमुख कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।
====================================