मोकलसर के पीराराम चौहान भीष्म अवार्ड से सम्मानित
रतिफ खान, मोकलसर
मोकलसर(सिवाना): पंजाब के मोहाली में आयोजित ऑल इंडिया प्रिंसिपल एसोसिएशन के वार्षिक सम्मेलन में मोकलसर के पीराराम चौहान को 2020- 21 भीष्म अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड ऑल इंडिया प्रिंसिपल एसोसिएशन द्वारा दिया जाता है जो कि राष्ट्रीय स्तर का एक संगठन है इसमें स्कूल प्रिंसिपल की सालाना उत्कृष्ट रिपोर्ट विद्यालय शैक्षणिक गतिविधियां व सहशैक्षणिक गतिविधियों के आधार पर राष्ट्रीय स्तर पर मूल्यांकन कर पारितोषिक कार्यक्रम आयोजित करता है।
मोकलसर निवासी पीराराम चौहान जो कि वर्तमान में जालौर जिले के सियाणा गांव में शुभम शिक्षा मंदिर सियाणा के प्रिंसिपल है पीराराम जी को यह अब तक का पांचवा अवार्ड है सम्मानित होने पर मोकलसर ग्राम वासियों द्वारा उनको बहुत-बहुत शुभकामना दी गई और पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई गांव वालों के लिए यह बहुत ही गर्व की बात हैं।