राष्ट्रीय गणित दिवस पर ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी में उर्मिला प्रजापत प्रथम स्थान पर रही
रतिफ मोकलसर
मोकलसर(सिवाना) - मेराम चंद हूंडिया रा. बा. उ. मा. वि. मोकलसर(बाड़मेर) में कार्यरत गणित के वरिष्ठ अध्यापक कुमार जितेन्द्र "जीत" (कवि, लेखक, विश्लेषक) द्वारा "राष्ट्रीय गणित दिवस" पर गणितीय ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कुमार जीत ने बताया कि भारत सरकार ने 22 दिसंबर को भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में घोषित किया गया है l राष्ट्रीय गणित दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य छात्र /छात्राओं में गणित के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है l तथा देश की युवा पीढ़ी के बीच गणित सीखने के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को प्रेरित करने, उत्साहित करने और विकसित करने के लिए नई पहल करनी हैं l राष्ट्रीय गणित दिवस पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के अन्तर्गत गणित से संबधित 15 प्रश्न पूछे गए l जिसमे विद्यालय की बालिकाओं ने भाग लेकर अपने गणित को जानने का प्रयास किया l प्रश्नोत्तरी के परिणाम में प्रथम उर्मिला प्रजापत कक्षा 9 वीं, द्वितीय कृष्णा कंवर कक्षा 10 वीं और तृतीय स्थान पर भूमिका सोनी, गौरी सोनी कक्षा 9 वीं, नीतू कुमारी कक्षा 8 वीं रही l अंत में भाग लेने वाली सभी बालिकाओं को बहुत बहुत बधाइयाँ दी गई l