नवनिर्वाचित सरपंच ने किया पद भार ग्रहण
पादरू(सिवाना): सिवाना क्षेत्र के पऊँ गांव के अटल सेवा केंद्र में नव निर्वाचित सरपंच वागाराम देवासी व वार्डपंचों ने पदभार सम्भाला। पऊँ सरपंच वागाराम देवासी ने अटल सेवा केंद्र में प्रवेश करने से पहले नमन करते हुए प्रणाम किया।ग्राम विकास अधिकारी गणपत सिंह राजपुरोहित ने नव निर्वाचित सरपंच वागाराम देवासी का रजिस्टर में हस्ताक्षर करवाकर पद भार ग्रहण करवाया,सरपंच वागाराम देवासी ने पदभार ग्रहण करते समय ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गांव के विकास कार्य के लिए सदैव तत्पर तैयार रहुंगा,गांव को स्वच्छ रखना प्रत्येक व्यक्ति को सरकारी योजनाओं से लाभांवित करवाना एवं बालक-बालिकाओं को शिक्षा ग्रहण करवाने के लिए मेरी प्राथमिकता रहेगी।