सिवाना- बालोतरा उपखंड क्षेत्रों पर मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई, नकली घी एवं मावा किया जब्त
- सिवाना(बाड़मेर)बाड़मेर जिले के दौरे पर रहे संभागीय आयुक्त डॉ. सुमित शर्मा के निर्देशों में सिवाना व बालोतरा उपखंड क्षेत्रों पर मिलावटखोरों के खिलाफ हुई कार्रवाई, मिलावटी घी ओर मावा के लिए सैंपल।
शाइन टुडे@सिवाना न्यूज: सिवाना व बालोतरा उपखंड क्षेत्र में लंबे समय से हो रहे मिलावटी घी ओर मावा के कारोबार के खिलाफ मिल रही शिकायतों व सूचनाओं पर सिवाना- बालोतरा उपखंड क्षेत्रों के sdm व खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा ने मिलावटखोरों के विरोध कार्रवाई करते हुए मिलावटी घी जब्त कर मावा के सैंपल लिये गये।
बाड़मेर जिले के दौरे पर आए जोधपुर संभागीय आयुक्त डा. समित शर्मा के निर्देश पर शुक्रवार को विशेष दल द्वारा बाडमेर जिले में नकली घी व मावे की गोपनीय सूचना पर में जॉच के दौरान नकली घी एवं मावा जब्त किया गया।
बालोतरा उपखंड क्षेत्र के पचपदरा तहसील के ग्राम कुडी में नरसींग पुत्र राधाकिशन पालीवाल, बुधाराम पुत्र जगराम विश्नोई एवं पपीयाराम पुत्र भीखाराम पालीवाल द्वारा चलाए जा रहे मावे के भट्टे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मावा संदिग्ध पाए जाने पर जांच हेतु मावे के सैम्पल लिये गये। वही सिवाना उपखंड के ग्राम कुण्डल में सुरजीत कुमार पुत्र रामराज यादव निवासी उत्तर प्रदेश हाल निवासी कुण्डल गांव के पास से मावे का भी सैम्पल लिया गया। कार्रवाई के दौरान 40 लीटर घी जब्त कर जॉच हेतु घी का सैम्पल लिया गया।
ज्ञात रहे कि लंबे समय से जिले भर में खाद्य सामग्री घी, मावा(मिठाइयां), तेल सहित अन्य पेय पदार्थों में मिलावट को लेकर शिकायतें मिल रही है थी, लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने पर बाड़मेर जिले के दौरे पर आये संभागीय आयुक्त डॉ. सुमित शर्मा के निर्देशों पर खाद्य सुरक्षा विभाग व स्थानीय प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में पचपदरा व सिवाना क्षेत्र में मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई की गई।