कोरोना वारियर के रूप में कर रहे है दिलोजान से सेवा
देश की सेना में योद्धा की भूमिका निभा कर अब वैश्विक महामारी कोरोना में तीन गांवों में कर्मवीर योद्धा के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैंl
रिपोर्ट : रतीफ खान, मोकलसर
सिवाना (बाड़मेर) मोकलसर ग्राम पंचायत के प्रशासक एवं मवड़ी व कुंडल के ग्राम विकास अधिकारी के रूप में मिलनसार, कर्मठ, कुशल नेतृत्व, सादगी - पूर्ण, मधुर व्यवहार के धनी गोविन्द सिंह भायल इस वैश्विक महामारी में प्रारम्भ में मोकलसर पुलिस चौकी चेक पोस्ट पर रात्री कालीन ड्यूटी में सदैव मुस्तैद रहें l फिर लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए गांव के आर्थिक रूप गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री के पैकेट भामाशाहों, विधायक मद एवं अन्य के द्वारा ग्राम पंचायत स्तर वितरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l तीनों ग्राम पंचायतो में गरीब मजदूरों की सूची बनाने, प्रवासी लोगों की सूची तैयार करने, निगरानी को प्रोत्साहन करने, होम आइसोलेशन की निगरानी करने का सहरानीय कार्य कर रहे हैं l