सिवाना पुलिस थाने में कोरोना संक्रमण से बचाने के अनूठी पहल, मेन गेट पर COVID-19 खिड़की से ली जायेगी एफआईआर
COVID-19 से बचने के सिवाना पुलिस का नया प्लान, खुद को सेफ रखने के लिए मेन गेट पर बनाया एफआईआर काउंटर
©शाइन टुडे @ सिवाना न्यूज: सिवाना उपखंड क्षेत्र में कोरोनावायरस के पॉजिटिव मिलने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के निर्देशानुसार सिवाना थाना अधिकारी दाऊद खान ने पुलिस थाने गेट के आगे ही संक्रमण से सुरक्षा पुलिसकर्मियों के बचाव को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाओं को लेकर अनूठी पहल करते हुए कोविड-19 खिड़की के साथ, हैंड वॉश सैनिटाइज व टेंट लगाकर परिवादी प्रतिक्षालय बनवाया हैं साथ ही गर्मी के मौसम को देखते हुए पीने के लिये ठंडे पानी की माकूल व्यवस्थाएं की है , वही अब कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोई भी व्यक्ति थाने में अब प्रवेश नहीं कर पाएगा, साथ ही थाने के गेट पर ही परिवादी की एफ आई आर ली जाएगी।
थाने परिसर के मुख्य गेट पर लगाया थाना: कानून व्यवस्था को लेकर ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमितओं के संपर्क में आने का खतरा ज्यादा रहता है इसको लेकर बाड़मेर एसपी आनंद शर्मा ने पहल करते हुए सिवाना थाना अधिकारी दाऊद खान को निर्देश देते हुए 24 घंटे मेन गेट पर हैंड वाँच -सेनेटाइजर ,एफआईआर लिए कांच काउंटर के व्यवस्था करने निर्देश दिए ।
दरसल सिवाना उपखंड मे पिछले कुछ दिनों प्रवासियों बढ़ती तादाद संक्रमण से बचने के लिए थाने की रूपरेखा बदल दी वहीं 3 दिन पहले सिवाना उपखंड में कराना तीन पॉजिटिव केस आने पर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया जिले में सबसे ज्यादा हाई रिस्क जोन मुंबई के धारावी से प्रवासी लोटे है ऐसे में अगर कोई एक संक्रमित भी थाना मे गया तो पुलिसकर्मी संक्रमित कर देगा । एसपी ने निर्देश देते बताया कि बेवजह लोग पुलिस थाने नहीं आएंगे ।
अगर कोई व्यक्ति परिवादी से मिलने आता हैं तो बाहर से ही काचं के काउंटर से परिवादी की मिलने की व्यवस्था की गई ।
- सिवाना थानाधिकारी दाऊद खान ने बताया कि ल जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के निर्देशानुसार व सिवाना क्षेत्र में कोरोना संक्रमित पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुलिस कर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमने पुलिस थाने परिसर के मुख्य गेट पर ड्यूटी काउंटर व कोविड-19 खिड़की परिवादी प्रतिक्षालय बनवाया हैै, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाव के लिए हैंड वॉश सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है जिससे कोई भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने का खतरा कम बना रहेगा साथी कोविड-19 खिड़की पर ही परिवादी से FIR ली जाएगी।