सैलून दुकानदारों की सरकार से आर्थिक मदद की गुहार, cm के नाम sdm को दिया ज्ञापन।
© शाइन टुडे@ सिवाना न्यूज
सिवाना(बाड़मेर): सिवाना कस्बे में सैन समाज के द्वारा आज मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी प्रमोद सिरवी को ज्ञापन सौपां, ज्ञापन में सैन समाज द्वारा मांग की गई हैं कि कोरोना महामारी में सरकारी आदेशों की पालना में करीब डेढ़ माह से हमारी दुकानें बंद हैं तथा हमारे परिवार के गुजर-बसर के लिए आय का एकमात्र स्रोत हमारी सैलून की दुकानें ही है ओर वो बंद होने से हमारी आर्थिक स्थिति कमज़ोर हो गयी हैं जिसको लेकर सरकार से मदद की गुहार लगाई हैं।
वही सैन समाज के लोगों ने ज्ञापन में बताया कि आज पुरी दुनिया कोरोना वैश्विक महावारी से लड़ रही है, जिससे पूरी दुनिया का बुरा हाल हो गया है, वही भारत में भी बहुत ही तेज गति से कोरोना महामारी फैल रही है, ऐसे में सरकार द्वारा लिये गये निर्णयो का हम पालन कर रह है। ऐसे में काम बंद होने से हमारे समाज की आर्थिक स्थिति अत्यन्त दयनीय है, समाज के लोगो द्वारा रोज कमाई करके अपने परिवार का पालन पोषण किया जाता है, और हमारे द्वारा सैलून की दुकान के अलावा अन्य कोई कार्य नही करते है। जिससे की हमारे परिवारो का भरण पोषण किया जाता है ।
ज्ञापन में बताया की लॉकडाउन में ऐसी स्थिति में हमारे परिवारो की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गयी है कोरोना वायरस के चलते सेन समाज के समस्त दुकानदार पिछले एक डेढ माह से अपने घरो मे बैठे है। मॉडिफाई लॉक डाउन में सरकार द्वारा अन्य सभी दुकानदारो की दुकाने खोलने का निर्देश दे दिया गया है लेकिन हमारे सैलून, हेयर कटिंग की दुकानें बन्द हैं, मगर सरकार की ओर से हमारे समाज के लिये अपने परिवारो का भरण पोषण करने हेतु कोई इन्तजाम नही किया गया है। वही सिवाना कस्बे के कांतिलाल सैन वार्ड पंच ने बताया कि लॉक डाउनलोड में हमारे समाज के लोग सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन कर रहे है लेकिन सरकार द्वारा हमें आर्थिक सहायता नहीं दी जा रही है। इस कठिन परिस्थितियों में हमारे समाज के लोगो का पालन पोषण करना मुश्किल हो गया है । जिसको लेकर सरकार में मांग करते हुए कहा है की सैलून की दुकाने वालो को आर्थिक मदद कर सहायता दे ताकि अपने परिवार का भरण पोषण भी कर सके।
वही इस मौके पर सिवाना ग्राम पंचायत के वार्ड पंच कांतिलाल सैन, ओम प्रकाश वेद, जसराज कुमार मौजूद रहे।