कोरोना के कर्मवीर: डॉ रोहित ने शादी की स्थगित
शाइन टुडे न्यूज नेटवर्क
शाइन टुडे@सिवाना न्यूज : कस्बे के स्थानीय राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिवाना में कार्यरत डॉ रोहित खरलवा की शादी 1 मई को जयपुर निवासी डॉ कंचन गुजर से होनी थी। पंरतु डॉ रोहित ने कोरोना वायरस के दौरान ड्यूटी को अपना पहला फर्ज बताते हुए शादी टाल कर मिसाल कायम कर दी। आपको बता दें कि डॉ कंचन गुजर RUHS हास्पिटल में चिकित्सक है! लॉकडाउन के बीच मरीजों के उपचार में ड्यूटी होने से डॉ रोहित व डॉ कंचन गुजर ने अपने फर्ज को शादी से ऊपर रखा। बेटे के इस अहम फैसले का उसके परिवारजनों समेत होने वाली जीवन संगीनी और ससुराल वालों ने न केवल अपनी सहमति दी, बल्कि डॉ रोहित के इस फैसले की जमकर प्रशंसा भी की। डॉ रोहित के परिवार सहित ससुराल पक्ष के समस्त सदस्यों ने गर्व व खुशी प्रकट करते हुए कोरोना बीमारी की खात्मे तक डॉ रोहित को लड़ाई जारी रखने का हौसला व साहस दिया है।
इनका कहना है
- "शादी तो कुछ महिने बाद हो जाएगी लेकिन देश को अभी चिकित्सकों के सेवा की आवश्यकता है, हमारी पहली प्राथमिकता देश को बचाना है।
डॉ रोहित - रा. सा.स्वा. केन्द्र सिवाना