युवाओ की पहल, गायों के लिए बनाया मीठा खिच
सिवाना(बाड़मेर): सिवाना कस्बे में लोक डाउन के तहत हर कोई सहायता करने में लगा हुआ है ऐसा ही सहयोग गौपुत्र सेना सिवाना के युवाओ ओर युवा संगठन ने अनूठी पहल करते हुए गायो के लिए मीठा खिच बनाकर गायो को खिलाया। सहयोजकों ने बताया कि लॉक डाउन में इंसानो के लिये हर कोई आगे आ रहा है इसी कड़ी में हमने गायो के लिये एक पहल करते हुये 3.5 कुंटल मीठा खिच बनाकर सिवाना के बेसहारा पशु गायो को खिच खिलाया। इस मौके पर मुकेश लंगेरा,समाजसेवी धमेंद्र सोनी, ओम सिंह भांडु, तरुण कुमार, कपिल सिंह, गोरधनसिंह,इमरानखान,सिरपालसिंह, पवन जैन,हैपी मेवाड़ा, शुभम लश्करी, प्रकाश भांडु, महेंद्रसिंह, आदि मैजूद थे ।