सिवाना SDM की अनोखी पहल, "राशन आपके घर सेवा" टैक्सी राशन लेकर पहुंचेगी आपके घर
- सिवाना एसडीएम की अनोखी पहल "राशन आपके घर सेवा" से आपके घर तक टैक्सी द्वारा राशन पहुंचाने को लेकर दुकानदारों के नाम उनके मोबाइल नंबर की सूची एवं घर तक राशन लेकर पहुंचने वाले वाली टैक्सी के चालक का नाम व टैक्सी के नंबर व गांव,कस्बे का रूट चार्ट की सूची जारी की है, ताकि लोक डाउन में आमजन को परेशानी नहीं उठानी पड़े।
सिवाना(बाड़मेर): कोरोनावायरस संक्रमण की महामारी देश और दुनिया में फैली हुई है, वहीं इसके संक्रमण को लेकर हर कोई बचाव के उपाय ढूंढते नजर आ रहे है। वही लॉक डाउन में सरकार के आदेशानुसार धारा 144 और आमजन को घर में रहकर इस गंभीर बीमारी से बचाव के लिए कानून की पालना करते हुए घर में रहने के आदेश है। ऐसे में आमजन को राशन सामग्री की खरीदारी को लेकर आ रही परेशानी को मध्य नजर रखते हुए सिवाना उपखंड अधिकारी प्रमोद सीरवी ने अनोखी पहल करते हुए "राशन आपके घर सेवा" के माध्यम से सिवाना क्षेत्र की मुख्य किराणा की दुकानों व उनके मोबाइल नंबर की सूची जारी की है साथ ही सबसे अनोखी चीज यह है कि इन दुकानों से टैक्सी के द्वारा आपके घर तक राशन सामग्री पहुंचेगी। वहीं आपको आप द्वारा मोबाइल से ऑर्डर की हुई सामग्री आपके घर तक टैक्सी में पहुंचेगी, वही इन टैक्सी मालिक को के मोबाइल नंबर, टैक्सी वाहन के नंबर व रूट चार्ट जिसमें गांव कस्बे के नाम सम्मिलित है की सूची जारी की है। जिसमें टैक्सी चालक आपके घर तक आपका सामान लेकर पहुंचेगा, जिसका भुगतान आप ऑनलाइन या कैश इन हैंड कर सकते हैं। इस प्रकार की सुविधा से लोगों को अपने घर तक सामान मिलने को लेकर सिवाना प्रशासन की आमजन द्वारा सराहना की जा रही है।
सिवाना उपखंड अधिकारी प्रमोद सीरवी की अपील: उपखंड अधिकारी प्रमोद सीरवी ने आमजन से अपील करते हुर कहा है की कोरोनावायरस बचाव ही उपचार है, जिसको लेकर आप् अपने हाथों को 1-1 घंटे से अथवा किसी के संपर्क में आने के बाद आवश्यक रूप से धोने हैं। एवं अपने घरों में रहेंगे तो अवश्य सुरक्षित रहेंगे। वही कहा की यदि आपके आसपास में कोई जरूरतमंद है तो आपसे जो सहयोग बने अवश्य करें कोई भूखा ना रहे, मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री राज कोष में सहयोग करें।
- नोट:1. विक्रेता केवल 1 व्यक्ति को ही सामग्री देने संबंधित के घर पर भेजे। 2 सामग्री देते/लेते समय आपस में दूरी बनाये रखें। 3. अन्य इच्छुक दुकानदार भी उपखण्ड कार्यालय से संपर्क कर अपना नाम इस मुहिम में जुडवा सकते है। सभी किराणा स्टोर के खुलने का समय सुबह 7 बजे से 12 बजे तक रहेगा। सभी सब्जी दुकानों के खुलने का समय सुबह 6 बजे से 12 बजे तक रहेगा। सभी दूध डेयरी दुकानों के खुलने का समय सुबह 6 बजे से 10 बजे तक एवं शाम 5 बजे से 8 बजे तक खुली रहेगी।