बालोतरा शहर के नेहरू कॉलोनी में नाले मिला युवक का शव
बालोतरा(बाड़मेर): शहर के नेहरू कॉलोनी में नाले मिला युवक का शव, शव मिलने की खबर से शहर में सनसनी, पुलिस ने शव को नाले से निकवाया बाहर, शव को रखवाया अस्पताल की मोर्चरी में, शव की हुई शिनाख्त, जगदीश नाई का है शव, 30 मार्च को घर से गायब था युवक, पुलिस में दर्ज थी गुमशुदगी की रिपोर्ट।