कोरोना ( Covid -19) वायरस: संविदा नर्सेज कि मुख्यमंत्री से मांग, 12000 अभ्यर्थियों को दे नियुक्ति
- प्रदेश में नर्सेज कर्मियों की कमी को पूरा करने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को नर्सेज कर्मियों ने ज्ञापन लिखकर बताया कि नर्सेज भर्ती 2018 में सफल 12000 अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची जारी हो चुकी है, और उन्हें समय पर नियुक्ति मिल जाती है तो इस महामारी के दौर में वो अपनी सेवाएं दे अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं।
सिवाना(बाड़मेर): संपूर्ण प्रदेश में कोरोना वायरस की महामारी के कारण प्रदेश की जनता में अफरा - तफरी का माहौल बना हुआ है जिसके बीच प्रदेश की संविदा नर्सेज ( UTB , 108 AMBULANCE , NRHM / NHM , RMRS . NCD , FBNC , RCH , SWINE FLU , PPP एवं अन्य वर्ग निर्भीक होकर संपूर्ण प्रदेश में चिकित्सा सेवाएं दे रहे हैं । साथ ही राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन भी अनुशासनात्मक पूर्वक किया जा रहा है। इसी दौरान नर्सिंग कर्मियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर अपनी मांगों को लेकर कहा कि संपूर्ण प्रदेश में लगभग 25 से 30 हजार संविदा नर्सेज कर्मी है जिन पर अपने परिवार का उत्तरदायित्व भी है। साथ ही संविदा कर्मियों में अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर संकोच की स्थिति बनी हुई है ।
वही बताया कि कोरोना महामारी से ग्रसित होने पर संविदा नर्सेज कर्मचारी एवं उसके परिवार को नियमित कर्मचारी के अनुरुप सुविधाएं उपलब्ध करवाएं , साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से सविदा नर्सेज कर्मचारियों के लिए गाइडलाइन जारी कराने की बात कही।
वही ज्ञापन में बताया कि राज्य में Covid - 19 महामारी के मध्यनजर रखते हुए 25 मार्च 2020 को निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार 735 चिकित्सा को नियुक्ति के आदेश किए हैं । उसी प्रकार प्रदेश में नर्सेज कर्मियों की कमी को पूरा करने हेतु प्रक्रियाधीन नर्सेज भर्ती 2018 में सफल 12000 अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची जारी हो चुकी है। जिसको लेकर मांग की हैं कि सभी अभ्यर्थियों को नियमित नियुक्ति दी जाये, जिससे प्रदेश में और भी बेहतर चिकित्सा सेवाएं दी जा सके एवं कोरोना वायरस महामारी जैसे आपदा के बचाव हेतु हम मिलकर बेहतर प्रयास कर सकें।