पक्षीयों के प्रति सेवा की भावना से परिण्डे लगाए
शाइन टुडे न्यूज़ नेटवर्क
सिवाना(बाड़मेर): सिवाना कस्बे के डॉ अंबेडकर विकास संस्थान ने भीम आर्मी सिवाना व राजस्थान मेघवाल परिषद के सहयोग से आज पक्षियों के लिए दाना-पानी के परिण्डे एवं चुग्गे के लिए दाना स्टैण्ड लगाए। सिवाना अंबेडकर विकास संस्थान के साथ अन्य संगठनों से जुड़े पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा आज शनिवार को एस.डी.एम. ऑफिस, पुलिस थाना, गौशाला, बिजली विभाग एवं आईटीआई कॉलेज सिवाना में पक्षियों के लिए पानी के परिण्डे एवं चुग्गा स्टैंड लगाकर पक्षी जीवों के प्रति सेवा भावना का सन्देश दिया ।