- कोरोना की महामारी को देखते हुए चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों व कर्मचारियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों व पत्रकारों की सुरक्षा के लिए चम्पालाल बाठिया बालोतरा ट्रस्ट के अध्यक्ष गणपत बाठिया ने सिवाना कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों को पीपीई किट, मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए।
शाइन टुडे @ सिवाना न्यूज़: सिवाना के राजकीय स्वास्थ्य समुदाय केंद्र पर बाटिया चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से डॉक्टरों को पीपीई किट हैंड सैनिटाइजर एवं मास्क वितरण किए। चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष गणपत बाटिया ने बताया की कोरोना को लेकर चंपालाल बाठिया चैरिटेबल ट्रस्ट बालोतरा, मानव सेवा के कार्यों को लेकर लॉकडाउन के दौरान लगातार सेवारत हैं ट्रस्ट संरक्षक गुलाबचंद कटारिया के निर्देशन में बाठिया ट्रस्ट जोधपुर, उदयपुर, जालौर, सिरोही व बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय, प्रशासनिक अधिकारियों व पत्रकारों को पीपीई किट सैनिटाइजर व मास्क का वितरण कर रहा है। इसी दौरान शनिवार को कस्बे के राजकीय चिकित्सालय में चंपालाल बाठिया ट्रस्ट बालोतरा के तत्वाधान में ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बाठिया ने चिकित्सा अधिकारी शिवदत्त बोड़ा को एक दर्जन पीपीई किट, सैनिटाइजर व मास्क नि:शुल्क भेट किए।