कोरोनावायरस को लेकर सिवाना एसडीएम एक्शन में, निगरानी सतर्कता टीम के कार्मिकों को दिये कारण बताओ नोटिस
सिवाना(बाड़मेर): कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिये सिवाना उपखंड अधिकारी प्रमोद सिरवी ने आज उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम मोकलसर , रमणीया , धीरा , मांगी , सैला व कुण्डल गांवो का दौरा किया गया । उपखंड अधिकारी ने गांवों में अन्य जिलों, राज्यों व संकमित क्षेत्रों से आये व्यक्तियों जो होम आईसोलेशन में रखे गये हैं, उनके घरों में होम आईसोलेशन स्थल का दौरा कर ऐसे व्यक्तियों की कुशलक्षेम पूछी तथा उनसे रूबरू होकर निगरानी दल के सदस्यों द्वारा नियमित निगरानी व चैकअप की जानकारी ली गई । साथ ही उन्हें होमआईसोलेशन के नियमों की पूर्ण पालना करने की हितदायत भी दी, वह लॉकडाउन के नियम नहीं तोड़ने के सम्बन्ध में जानकारी दी गई ।
ग्राम कुण्डल में तेलंगाना से आये 12 लोगों की स्थिति तथा स्वास्थ्य के बारे में निगरानी टीम के साथ जानकारी ली गई तथा सभी होम आईसोलेट व्यक्तियों को प्रतिदिन चैकअप कराने एवं किसी भी प्रकार तकलीफ होने पर तुरन्त निगरानी टीम को अवगत कराने एवं तत्काल जांच कराने के निर्देश दिये गये । चिकित्सा विभाग सहित समस्त निगरानी टीम के सदस्यों को प्रतिदिन होमआईसोलेट व्यक्तियों की जांच कराने एवं निगरानी रखे जाने की शख्त हिदायत दी गई । तथा पूरे क्षेत्र में पूर्ण निगरानी रखते हुए यदि कोई नया व्यक्ति वाहर से आता है तो तत्काल उसकी जांच कराने एवं होमआईसोलेन की कार्यवाही कराई जाकर निगरानी रखे जाने की हिदायत दी गई । होमआईसोलेट की पूर्ण निगरानी रखते हुए प्रतिदिन की सूचना नियन्त्रण कक्ष को उपलब्ध कराने की हिदायत दी गई। पादरू कस्बे में लॉक डाउन के नियमों की जानकारी दी गई । भ्रमण के दौरान सिवाना थानाधिकारी दाऊद खान साथ रहे ।
निगरानी सतर्कता टीम कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस:
मोकलसर निगरानी सतर्कता टीम में लगे कार्मिक भल्लाराम अध्यापक राउमावि मोकलसर , देवेन्द्रसिंह पैराटीचर राप्रावि राठौड़ों की ढाणी , मोकलसर एवं मोकलसर आंगनबाड़ी कार्मिक ज्योति आशा सहयोगनी द्वारा कार्य के प्रति लापरवाही बरतने एवं अपने दायित्वों का सही प्रकार से निर्वहन नहीं करने पर कारण बताओ नोटिस दिये गये ।