कोरोना वॉरियर्स का बढ़ाया मान, माला साफा व फूल बरसाकर 40 सफाईकर्मियों का किया स्वागत
शाइन टुडे @ सिवाना न्यूज ©: कोरोनावायरस वैश्विक महामारी को मात देने के लिए संपूर्ण भारत में लॉकडाउन है। लोग घरों में रहकर इस बीमारी से लड़ रहे हैं। वहीं पुलिस, स्वास्थ्य कर्मी, सफाईकर्मी, मिडिया जैसे तमाम जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मी हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर अपने दायित्वों का बखूबी निवर्हन कर रहे हैं। इसलिए इन्हें कोरोना वॉरियर्स नाम दिया गया है। मंगलवार को सिवाना ग्राम पंचायत के सभी सफाई कर्मचारी कोरोना वॉरियर्स पर पुष्प वर्षा कर उनका सम्मान किया। वही इस मौके पर सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल व सिवाना एसडीएम प्रमोद सिरवी ने मंगलवार को सफाईकर्मियों पर पुष्प वर्षा की और महिलाओ को अंग वस्त्र व पुरुष को माला साफा पहनाकर उन्हें सम्मानित किया। सम्मान पाकर सफाईकर्मियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
वही विधायक भायल ने कहा मैं भारत के प्रधानमंत्री को और राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने लॉक डाउन करके कोरोनावायरस से महामारी बिमारी की स्थिति को काबू किया दूसरे देशों को छोड़कर भारत की स्थिति ठीक हैं। मैं देश की जनता को धन्यवाद को देता हूं बाड़मेर जिले के सिवाना क्षेत्र में कोरोना का कोई पॉजिटिव नहीं होने की वजह से अभी तक राहत की सांस ले रहे है। वही कहा कि मैं खासकर सिवाना के सफाई कर्मीयों धन्यवाद देता हूँ जो अपनी जान की परवाह किये बगैर दिन रात एक करके हमारे लिए काम कर रहे हैं, जिनका सम्मान भी जरूरी है। हमारे द्वारा तो सिर्फ उनको अंग वस्त्र और पुष्प वर्षा कर ही सम्मान कर रहे हैं, लेकिन व इससे भी बड़े सम्मान के हक़दार हैं, धन्यवाद देना चाहुंगा सिवाना के सफाईकर्मियों को रात और दिन इतने बड़े कस्बे की सफाई कर रहे है। वही विधायक ने कहा कि
पत्रकारों व सिवाना प्रशासन को भी सिवाना की जनता को भी धन्यवाद देना चाहूंगा कि जो लाँकडाउन का अच्छी तरीके से पालन कर रहे है इसी जागरूकता की वजह से सिवाना क्षेत्र में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव नही है।
- इस मोके पर सिवाना तहसीलदार शंकरलाल गर्ग, विकास अधिकारी लक्ष्मण सिंह सादूं, सिवाना सरपंच रामनिवास आचार्य, नरपत सिंह देवड़ा ग्राम विकास अधिकारी सिवाना, वीर सिंह सैला, राकेश कुमार घारू ग्राम पंचायत सहायक, मोहम्मद हुसैन पठान पंचायत कर्मचारी, रणछोड़मल जीनगर, दलपतराज घारू, सफाई कर्मचारी वालाराम घारू,दिलीप कुमार, काशीराम,संजय कुमार, विनोद कुमार घारू,सुरेश कुमार,प्रवीण कुमार, विक्रमकुमार, हीरालाल, सायरमल,कालूराम,अरविंद, गणपत, शारदा, सुखिया देवी,कमला, विमला, ममता, हुलासी, रेमती, कलिया, लीला,सनिया, अंजू,संजू, संतोष, इत्यादि 40 कर्मचारीयो का सम्मान किया गया।