कोरोना वायरस को लेकर मेली गांव में 11 लोगों के लिये रेंडम सैंपल


सिवाना(बाड़मेर): देश में लगातार बढ़ रहे कौराना के मरीजों की संख्या के साथ राजस्थान में भी इसका ग्राफ बढ़ता जा रहा है। कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सा विभाग व प्रशासन की सतर्कता देखने को मिल रही हैं। जिसके चलते आज सोमवार को चिकित्सा विभाग की आरआर टीम व मेडिकल टीम ने सिवाना क्षेत्र के मेली ग्राम पंचायत में देश के अन्य राज्यों व बाहर से आए लोगों सहित 11 जनों के रेंडम सैंपल लेकर कोरोनावायरस की जांच के लिए भेजा गया।
सिवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी प्रभारी डॉक्टर शिवदत्त बौड़ा व उनकी टीम द्वारा लगातार क्षेत्र के गांवों में बाहर से आए हुए लोगों की मॉनिटरिंग करके स्कैनिंग की जा रही है, जिसके तहत आज बालोतरा चिकित्सा विभाग टीम ने pmo डॉ. बलराजसिंह के आदेशानुसार मेली गांव में 11 लोगों के कोरोना वायरस की जांच हेतु सैंपल लिए गए। वही बालोतरा टीम में डॉ. हंसराज, प्रदीप राव व विशनराम नैन व सिवाना chc के डॉक्टर शिवदत्त बौड़ा, वरिष्ठ चिकित्सा कर्मी रोशन माथुर, anm कुलजीत कौर सहयोगी टीम के रूप में साथ रहे।