कोरोना संक्रमित पॉजिटिव के संपर्क में आने की सूचना पर पूरे परिवार की चिकित्सा विभाग ने करवाई स्कैनिंग
- जोधपुर जिले के धुंधाड़ा गांव के निकटवर्ती उतेसर गांव के दो युवकों के धारावी मुंबई से आए एक पॉजिटिव के संपर्क में आने के कारण दोनों युवकों सहित 10 जनों को जोधपुर में आइसोलेट किया गया था, वहीं बुधवार देर रात कोरोना जांच रिपोर्ट में 5 जनों के पॉजिटिव निकलने की खबर से प्रशासन अलर्ट हो गया है।
समदड़ी (बाडमेर): पांच लोगो की करोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर बाड़मेर जिले के चिरडिया गांव के एक परिवार के सदस्य पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने की संभावित सूचना पर चिकित्सा विभाग ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली, जिसमें पाया गया कि पॉजिटिव केस के आने से करीब दो-तीन दिन पहले परिवार जोधपुर जिले के धुंधाड़ा गांव के निकटवर्ती उतेसर गांव से जाकर आया था जिस पर चिकित्सा विभाग ने राहत की सांस लेते हुए परिवार के सदस्यों की स्कैनिंग करवाई।
वही आपको बता दें कि बाड़मेर जिले के चिरडिया गांव के एक परिवार के कुछ लोग उतेसर गांव में करीब 20 दिन पहले पॉजिटिव परिवार के घर जाकर आये थे। वही देर रात उतेसर गांव के पॉजिटिव युवक जो धारावी मुंबई से आया था उसके के संपर्क मे 10 जनो की बुधवार देर रात को कोरोना जांच रिपोर्ट में 5 जनों के पॉजिटिव निकलने की सुचना पर प्रशासन अलर्ट हो गया है। वही चिकित्सा विभाग के खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय शर्मा ने के द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत चिकित्सा विभाग की टीम का गठन किया, वही चिकित्सा टीम में डॉ. विशाल दाधीच चिकित्सा अधिकारी मजल, डॉक्टर जगत नारायण स्वामी चिकित्सा अधिकारी अजीत, नरेश जोशी खंड कार्यक्रम प्रबंधक सिवाना एएनएम स्नेहलता व्यास सहीत समदडी तहसीलदार राकेश जैन व पुलिस जाब्ता संक्रमित व्यक्ति के घर जाकर आए परिवार के वहा पहुंचे। वहीं मेडिकल विभाग की टीम ने परिवार के सदस्यों की स्कैनिंग की वही स्कैनिंग व जांच के दौरान संपर्क मे परिवार के सदस्यों में कोरोना के लक्षण नहीं पाये गाये, जिस पर चिकित्सा विभाग सहित प्रशासन ने राहत की सांस ली। वहीं चिकित्सा विभाग की ओर से पूरे परिवार को 14 दिन तक होमआइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। वही खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय शर्मा ने कार्यरत एएनएम स्नेहलता व्यास को निर्देशित करते हुए प्रतिदिन परिवार के सदस्यों की स्कैनिंग कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। वहीं इस मौके पर ग्राम पंचायत रामपुरा के सरपंच अशोक कुमार चौधरी व पूर्व सरपंच धीरेंद्रसिंह उपस्थित थे।