भामाशाह ने ग्राम पंचायत को करवाया सेनेटरी खाद्य सामग्री की वितरण।
सिणधरी पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम पंचायत धुड़िया मोतीसिंह एवं भाटा ग्राम पंचायत को पूर्ण रूप से सैनिटाइज करने के लिए भामाशाह पीरसिंह चौहान ने अपना सहयोग देते हुए गांव में सेनेटराइज हेतु अपना योगदान दिया तथा बलिशिंग का छिड़काव करवाया साथ ही जरूरतमंदों लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने हेतु बनाए गए किट वितरण किए जिसमें भामाशाह गोपालसिंह व युवा शक्ति टीम ने सहयोग किया।
लोगों को कोरोनावायरस की महामारी के बचाव हेतु घरों में रहने की अपील की साथ ही बार-बार अपने हाथों को धोना व देशव्यापी लॉक डाउन ओर धारा 144 की पालना करने की भी अपील की वहीं इस मौके पर दोनों ग्राम पंचायतों के सरपंच प्रतिनिधि हिंदूसिंह, हंजा राम प्रजापत के साथ युवा शक्ति टीमें का गठन किया गया जिसमें अलग-अलग टीमों में श्रवणसिंह, परखाराम, चैनसिंह, रूपाराम गोपालसिंह, अर्जुनसिंह, दुदाराम, राजाराम, मानाराम विक्रमसिंह मोडसिंह एवं ग्राम सेवक बांकाराम का पूर्ण रूप से सहयोग रहा।