सिणधरी पुलिस की कार्रवाई ,डोडा पोस्ट व अफ़ीम के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार
- बाड़मेर जिले के सिणधरी पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई में अवैध डोडा पोस्त व अफीम तस्करी करने के अलग अलग मामलों में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, सवा चार किलो डोडा पोस्त व 300 ग्राम अफीम बरामद किया ।
रिपोर्ट: कैलाश गोस्वामी
सिणधरी(बाड़मेर): बाड़मेर जिले के सिणधरी पुलिस थाना क्षेत्र के अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब सवा चार किलो डोडा पोस्त व तीन सौ ग्राम बना हुआ अफ़ीम बरामद किया है। सिणधरी कस्बे के थानाधिकारी जेठाराम ने बताया कि गुरुवार को बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर कादानाड़ी में रामाराम पुत्र हरसन्दराम के घर डोडा पोस्त होने की सूचना मिली, जिस पर दबिश देकर उनके कब्जे से सवा दो किलो डोडा पोस्त बरामद किया। वही थाना क्षेत्र में गुरुवार को मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को रोका गया। तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल से दो किलो डोडा पोस्त व तीन सौ ग्राम बना हुआ अफ़ीम बरामद हुआ। पुलिस ने अलग-अलग मामलों में मोतीराम पुत्र भारूराम जाती प्रजापत निवासी बांदरा पुलिस थाना नागाणा (बाड़मेर) व राजुराम पुत्र रामाराम जाति जाट निवासी राणेरी पुलिस थाना सिणधरी को गिरफ्तार किया है। मामले में आगे जांच आरजीटी थानाधिकारी भाखराराम द्वारा की जा रही है।