सिवाना क्षेत्र के उद्यमी तेजराज गुलेच्छा 1108 खाद्यान्न सामग्री पैकेट किट जरूरतमंद के लिए प्रशासन को सौंपेंगे।
फोटो: उद्यमी तेजराज गुलेच्छा निवासी मोकलसर प्रवासी बंगलोर, कर्नाटक
शाइन टुडे@सिवाना न्यूज़: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कोरोना वायरस ( COVID - 19 ) की फैली महामारी में जरूरतमंद व दिहाड़ी मजदूरों के लिए राहत पैकेज के तौर पर खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराने हेतु सिवाना क्षेत्र के उद्यमी तेजराज गुलेच्छा निवासी मोकलसर प्रवासी बंगलोर, कर्नाटक से पंकज प्रतापसिंह कांग्रेस प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र सिवाना, पूनमचंद रामदेव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी प्रेसिडेंट, पोकरराम प्रजापत द्वारा आग्रह करने पर प्रदेश में लॉकडाउन के कारण कमजोर तबके व निराश्रित जरूरतमन्दों को निःशुल्क ड्राई राशन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही हैं।
वही सिवाना क्षेत्र के निराश्रित एवं जरूरतमन्दों को निःशुल्क
ड्राई राशन सामग्री में गेहूं 10 किलो, दाल 1 किलो, नमक 1 किलो, लाल मिर्च आधा किलो, हल्दी 200 ग्राम धनिया पाउडर 200 ग्राम, चाय की पत्ती 250 ग्राम, शक्कर 1 किलो, तेल 1 किलो, आलू 1 किलो, प्याज 1 किलो, चावल 1 किलो, तुवर की दाल ढाई सौ ग्राम सहित अन्य सामग्री के 1108 पैकेट किट बनाकर देने के लिए विकास अधिकारी को निवेदन किया जिस पर विकास अधिकारी व जिला कलेक्टर की स्वीकृति होने पर किट तैयार कर प्रशासन को शीघ्र सौंपने की तैयारी की जा रही है।
वही ऐसे दानदाता का राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ऐसे दानदाता को सम्मानित करने के लिए स्थानीय कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी पंकज प्रतापसिंह व ब्लॉक अध्यक्ष ने अपनी और से सिफारिश की है। वही ऐसे समाजसेवी एवं उद्यमी का मान बढाकर प्रोत्साहित करने के लिए सिवाना विकास अधिकारी ने जिला कलेक्टर को अनुशंसा की हैं।
वही भामाशाह तेजराज गुलेच्छा द्वारा सिवाना एवं आस पड़ौस क्षेत्र का कोई भी परिवार भूखा नहीं सोये इस हेतु आवश्यकता पड़ने पर प्रशासन को और कीट एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया हैं।
ऐसे भामाशाहों को शाइन टुडे परिवार अभिवादन करता है।