©
- कोरोनावायरस संक्रमण के बचाव को लेकर एहतियात के तौर पर सिवाना कस्बे में डॉ.भीमराव अंबेडकर सर्किल से गांधी चौक के मुख्य बाजार तक सिवाना प्रशासन व ग्राम पंचायत के तत्वाधान में भामाशाह के सहयोग से हाइपोक्लोराइट स्प्रे करवाया गया।
सिवाना (बाड़मेर): कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण ने चारों तरफ हा-हा-कार मचा रखा है, बीमारी से निपटने के लिए हर जगह एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। वही सिवाना कस्बे में कोरोनावायरस को लेकर सरकार के आदेशानुसार लॉक डाउन व धारा 144 की आम जनता द्वारा पालना की जा रही है तो साथ ही प्रशासन व स्थानीय ग्राम पंचायत के तत्वाधान में इस संक्रमण की बीमारी से बचाव को लेकर एहतियात के तौर पर हाइपोक्लोराइट 1% का (सैनिटाइजर स्प्रे) का छिड़काव करवाया जा रहा है, वही स्प्रे आज अंबेडकर सर्किल पर सिवाना उपखंड अधिकारी प्रमोद सीरवी एवं सिवाना सरपंच रामनिवास आचार्य ने ग्राम पंचायत के कार्मिकों व भामाशाह के सहयोग से कस्बे के भीमराव अंबेडकर सर्किल से गांधी चौक तक आने वाले सभी मुख्य बाजार की दुकानों व घरों के आगे सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया गया ताकि कम से कम संक्रमण फैले।
सिवाना सरपंच रामनिवास आचार्य ने बताया कि इस महामारी से निपटने के लिए ग्राम पंचायत व भामाशाह के सहयोग से कस्बे के मुख्य बाजार व चौराहों पर सैनिटाइजर का छिड़काव करने के लिए दो ट्रैक्टरों की मदद से बड़ी मशीनें लगाकर स्प्रे करवाया जा रहा है वही गली मोहल्लों में भी स्प्रे करवाया जाएगा जिससे कम से कम संक्रमण फैल।
सिवाना उपखंड अधिकारी प्रमोद सीरवी ने बताया कि कस्बे की सार्वजनिक जगहों पर लोगों को अपने अति आवश्यक वस्तुओं के लिए आना जाना पड़ रहा है वहां पर हाइपोक्लोराइट (सैनिटाइजर) का छिड़काव करवाया जा रहा है, जिसमे सब्जी मंडी, किराणा की दुकान, दवाइयों की दुकान है व आने-जाने के रास्तों पर स्प्रे करवाया जा रहा है।