लॉकडाउन में पक्षियों के लिए दानदाताओ ने की अनाज की सप्लाई
शाइन टुडे न्यूज़ नेटवर्क
सिवाना(बाड़मेर): सिवाना कस्बे में कोरोना वायरस जैसी भयंकर महामारी के तहत लॉकडाउन के कारण कस्बे सहित आसपास के 10 किलोमीटर की परिधि के कबूतरों के चौतरो पर पक्षियों के लिए चुगने हेतु अनाज के दानों की कमी खलने लगी थी।
क्षेत्र में पक्षियों के दानों की कमी की जानकारी मिलने पर कस्बे के श्री जैन युवा मोर्चा, सिवाना के अध्यक्ष महेश कुमार नाहटा ने मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं व प्रवासी दानदाताओं ने दूरभाष पर चर्चा विचार कर पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था हेतु कस्बे के दानदाताओ के सहयोग से मंगलवार को 1550 किलो अनाज ( ज्वार ) की सप्लाई आधा दर्जन कबूतरों के चबूतरो पर करते हुए पक्षियों के लिए भोजन हेतू इस लॉक डाउन में अनाज के दानों की व्यवस्था कर पक्षियों के चबूतरो तक सप्लाई की व्यवस्था की। इस अवसर पर जैन युवा मोर्चा अध्यक्ष महेश कुमार नाहटा, महामंत्री राकेश गुलेच्छा, मंत्री प्रवीण चौधरी, सदस्य रमेश बागरेचा विमल फोफलिया, सुरेश बागरेचा, किसान नेता लच्छीराम माली, वक्ताराम सुथार सहित कई लोग मौजूद रहे।