क्षत्रिय घांची समाज सिवाना द्वारा प्रशासन को खाद्यान सामग्री के किट सौप
- सिवाना कस्बे के क्षत्रिय घांची समाज के लोगों ने मानव सेवा ही समाज का पहला धर्म है का परिचय देते हुए आज सिवाना प्रशासन को खाद्यान सामग्री के किट बना कर दिया।
सिवाना(बाड़मेर): सरकार द्वारा देश में 21 दिन तक के लॉक डाउन की घोषणा करने पर जरूरतमंद गरीब लोगों की खाद्यान सामग्री के संकट को देखते हुए रोजमर्रा की उपयोगी खाद्य राशन सामग्री के 100 किट तैयार कर सिवाना सरपंच रामनिवास आचार्य के हाथों सिवाना पंचायत समिति को सुपुर्द किये गये । इस अवसर पर समाज के लोग उपस्थित थे।